*👉🏻 बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने की पुलिस कंप्लेंट*
मुंबई, 07 जनवरी 2020- गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने और उनकी आर्थिक रूप से मदद करने के कारण मशहूर हुए सोनू सूद पर मुसीबतें घेरा डालती दिखाई दे रही है। ब्रह्मुंबई ने सोनू सूद पर रिहायशी छह मंजिला इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दे दी है। बीएमसी ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने ए बी नायर रोड पर शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना मंजूरी लिए होटल में तब्दील कर दिया है। शक्ति सागर एक रिहायशी इमारत है उसका कमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। बीएमसी ने कहा कि इमारत को बढ़ाने और नक्शे में फेरबदल को लेकर एक्टर को नोटिस दिया गया था लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी एक्टर ने निर्माण कार्य जारी रखा और रिहायशी इमारत को कमर्शियल इमारत में तब्दील कर दिया।
इसीलिए अब एक्टर सोनू सूद के खिलाफ जुहू थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस कंप्लेंट के बाद एक्टर की मुसीबतें बढ़ सकती है। वही एक्टर सोनू सूद ने इन आरोपों को गलत बताया और साथ ही कहा कि उन्होंने लैंड यूजर चेंज की परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।