*👉🏻 38 बोर पिस्टल और कारतूस सहित दो आरोपी काबू* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 07 जनवरी 2020-(प्रदीप भल्ला/हरदीप सिंह बब्बू)-थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर उनके पास से एक .38 बोर की पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर तीन के प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि एएसआई शीशपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित टी-प्वाइंट प्रताप बाग में मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली कि तौकीरज अहमद पुत्र अगसर हुसैन निवासी गांधीनगर और मोहम्मद शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी गांधीनगर जो की लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उनके पास अवैध पिस्टल है और आरोपी इस समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर भगत सिंह चौक की तरफ आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक अवैध पिस्टल .38 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।