*👉🏻 जालंधर में गन प्वाइंट पर हुई लाखों की लूट* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 15 जनवरी 2021-(एच.ई)-जालंधर में आज शाम बाइक सवार दो लुटेरों द्वारा एक युवक को गन प्वाइंट पर लेकर अढ़ाई लाख रुपए लूटने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक बैंक से अढाई लाख रुपया निकलवा कर बस स्टैंड नजदीक अरोड़ा मनी एक्सचेंजर के दफ्तर में जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लुटेरों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। जिसके बाद लुटेरों ने युवक से अढाई लाख रुपए छीने और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।