*👉🏻 कोरोना ने ली सरकारी स्कूल अध्यापिका की जान, विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ में दहशत* *👉🏻 स्कूल खोलने में जल्दी दिखाना कितना सही,अभिभावकों में चर्चा* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
लुधियाना, 23 जनवरी 2021-(एच.ई)-पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे। यह फैसला कितना सही है और कितना गलत अब चर्चा का विषय बन गया है। वह इसलिए क्योंकि आज लुधियाना के जगराओं में स्थित एक सरकारी स्कूल अध्यापिका की कोरोनावायरस के कारण जान चली गई है। मृतक अध्यापिका की बेटी और पति भी कोरोना से संक्रमित हैं। मृतक अध्यापिका की पहचान तजिंदर कौर के रूप में हुई है जो कि जगराओं के ग़ालिब कलां में स्थित सरकारी स्कूल में मैथ की टीचर थी। तजिंदर कौर की कुछ दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वह अस्पताल में उपचाराधीन थी, लेकिन आज लुधियाना डीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक अध्यापिका का पति गुरप्रीत सिंह जो कि प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं वह भी कोरोना पॉजिटिव है और इनकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित हैं। स्कूल टीचर की मौत के बाद ग़ालिब कलां स्कूल में दहशत का माहौल बन गया है। स्कूल का सारा स्टाफ और बच्चे टीचर की मौत से सदमे में है ही मगर उनमें दहशत का माहौल भी बना हुआ है। मृतक अध्यापिका जिन जिन बच्चों और लोगों के संपर्क में रहे हैं अब उनके कोरोना टेस्ट किये जाएंगे।