*👉🏻 सत्ता में होने का फायदा उठाना कोई इन से सीखे* *👉🏻 रसूख के दम पर युवा कांग्रेसी नेता ने बनवा दिए 100 से ज्यादा असला लाइसेंस* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 24 फरवरी 2021-(एच.ई)-सत्ताधारी पार्टी में होने का क्या फायदा होता है इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। जालंधर के एक युवा कांग्रेसी नेता ने अपने रसूख के दम पर मोटी रक़म लेकर 100 से भी ज्यादा लोगों के वेपन लाइसेंस बनवा दिए हैं। इस युवा नेता के स्वर्गीय पिता भी जानी पहचानी हस्ती थे और कांग्रेस का छोटे से लेकर कद्दावर नेता तक उन्हें जानता था।
पिता की मृत्यु के बाद ही युवा नेता पार्टी में सक्रिय हुआ और जल्दी ही उसने युवाओं में अपनी खासी पहचान बना ली। इसी पहचान और सांसद / विधायक के साथ नजदीकियां व उनके लेटर पैड का इस्तेमाल कर फायदा उठाकर और मोटी रकम लेकर इस युवा नेता ने अपने करीबी लोगों के अलावा अन्य लोगों के वेपन लाइसेंस बनवा दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह युवा नेता डेढ़ सौ के करीब लाइसेंस अब तक बनवा चुका हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर एक युवा नेता अपने रसूख का फायदा उठाकर डेढ़ सौ के करीब वेपन लाइसेंस बनवा सकता है तो विधायक व उसके चाहने वाले सरकारी अधिकारियों से क्या-क्या काम करवाते होंगे।
–लड़ाई झगड़ों में भी आ चुका है इस युवा कांग्रेसी नेता का नाम–
पिता के रहते हुए भी इस युवा कांग्रेसी नेता का नाम हमेशा चर्चा में रहा है। किसी समाजिक एक्टिविटी या धार्मिक कार्य के लिए नहीं बल्कि लड़ाई-झगड़ों को लेकर इस युवा कांग्रेसी नेता का नाम चर्चा में रहता है। आज इस युवा कांग्रेसी नेता का गुट काफी मजबूत माना जाता है क्योंकि इस युवा नेता के चाहने वालों की गिनती काफी बड़ी है। इसी कारण एक विधायक के खासम-खास के रूप में इस युवा नेता को माना जाता है।
–जिन-जिन लोगों के वेपन लाइसेंस इस युवा नेता ने बनवाए हैं क्या पुलिस ने उन लोगों की छानबीन की है–
युवा नेता के कहने पर पुलिस ने वेपन लाइसेंस तो जारी कर दिए हैं लेकिन क्या पुलिस ने उन सभी लोगों की तफ्तीश की थी। क्या वह सभी लोग साफ छवि के हैं। क्या उन लोगों को वेपन रखने की जरूरत थी। ऐसे कितने ही प्रश्न हैं जिनका उत्तर जानना जरूरी है। इतनी बड़ी गिनती में असला लाइसेंस जारी करने को लेकर पुलिस अधिकारी भी सवालों के घेरे में खड़े होते हैं।