*👉🏻 Follow Up Double Murder* *👉🏻 भांजे ने ही साथी संग मिलकर किया था मामा का क़त्ल* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻**👉🏻 ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में नई बन रही कोठी में मिले 2 प्रवासी मजदूरों के शव* *👉🏻 क्या है पूरा मामला, पढ़ें सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 02 फरवरी 2021-(प्रदीप भल्ला)- आज सुबह थाना डिवीजन नंबर 1 के अंतर्गत पड़ते ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में नई बन रही कोठी में से 2 प्रवासी युवकों की लाशें मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थ्यूरियों पर जांच करते हुए एक कातिल को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सुबह जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में नई बन रही कोठी में से 2 प्रवासी मजदूरों की लाशें मिली है तो उन्होंने तुरंत ही डीसीपी इन्वेस्टिगेशन की अगुवाई में अलग-अलग टीमें मौके पर रवाना कर दी। मौके पर जांच करने के बाद सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने एक आरोपी राजा पुत्र बच्चू यादव निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। आरोपी से पूछताछ दौरान पता चला कि मरने वाले रामस्वरूप और कोमल जोकि रिश्ते में इसके मामा लगते हैं, आरोपी उनसे रंजिश रखता था। क्योंकि आरोपी के पिता ने सुसाइड किया था जिसका जिम्मेदार वह मृतक को समझता था। आरोपी राजा के भाई की भी कुछ देर पहले मौत हो गई थी जिसका जिम्मेदार भी वह मृतकों को ही मानता था। इसीलिए राजा ने अपने साथी आकाश निवासी गोरखपुर यूपी को साथ लेकर इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी आकाश घटना को अंजाम देने के बाद लुधियाना की तरफ फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मृतकों के रिश्तेदार लखन पुत्र छिकोड़ी यादव निवासी एमपी के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया था। आरोपियों ने वारदात के लिए जिस हथौड़ी का इस्तेमाल किया था पुलिस ने वह भी बरामद कर ली है।
जालंधर, 02 मार्च 2021-(प्रदीप भल्ला)- मकसूदां क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक निर्माणाधीन कोठी में 2 प्रवासी मजदूरों के शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना देते हुए कोठी के ठेकेदार प्रदीप कुमार ने बताया कि उस के पास कोठी बनाने का ठेका है और उसी के पास काम करने वाले कोमल और रामस्वरूप इसी कोठी में ही रह रहे थे। आज सुबह 9:00 बजे लेबर के दूसरे व्यक्तियों ने उन्हें फोन कर कोमल और रामस्वरूप के शव कोठी में पड़े होने की सूचना दी।
जिसके बाद ठेकेदार प्रदीप ने लेबर के बाकी आदमियों को बाहर रुकने का कहा और खुद मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचते ही प्रदीप ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसीपी नार्थ ने बताया कि मृतक दोनों प्रवासी व्यक्ति कोठी में ही काम करते थे, हो सकता है कि रात को कुछ और व्यक्ति इनके पास आए हो और उन्हीं के साथ इन दोनों का विवाद हो गया हो जिसके बाद वह लोग इनका कत्ल कर फरार हो गए हो,
क्योंकि शवों के पास कुछ कपड़े पड़े हुए मिले हैं जिससे लगता है कि दोनों को बांधकर इनके सिर पर वार किए हो। दूसरी तरफ यह भी हो सकता है कि रात में दोनों का आपस में ही विवाद हो गया हो और दोनों ने एक दूसरे पर वार कर दिए जिस कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई पता चल सके। पुलिस अलग-अलग एंगल को देख बारीकी से जांच में जुटी हुई है। ठेकेदार के अनुसार मृतक रामस्वरूप झांसी का रहने वाला है और उसके दो बच्चे हैं जो गांव में ही है। 35 वर्षीय राम स्वरूप मिस्त्री था।