*👉🏻 कांग्रेस जिला प्रधान के घर के सामने स्नेचिंग करने वाला स्नेचर हुआ सीसीटीवी में कैद*
जालंधर,28 अप्रैल-(प्रदीप भल्ला)-कांग्रेस जिला प्रधान के घर के सामने एक बार फिर से एक्टिवा सवार महिला से स्नैचिंग हुई। थाना डिवीजन नंबर 6 के अधीन आते कूल रोड पर अपने बेटे के साथ एक्टिवा पर जा रही महिला का पर्स बाइक सवार लुटेरा छीनकर फरार हो गया। जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सोनम सोनी पत्नी राकेश सोनी निवासी ग्रीन पार्क ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ मार्किट से सामान खरीद कर घर जा रही थी कि कूल रोड पर कांग्रेस जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया के घर के सामने पीछे से आया बाइक सवार लुटेरा पर्स छीनकर फरार हो गया। पर्स में 5000 की नकदी,तीन एटीएम,मोबाइल व अन्य दस्तावेज थे। स्नैचिंग के बाद महिला घबरा गई। जिसे लोगों ने पानी पिलाया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की। इलाके में लगे एक सीसीटीवी में बाइक सवार लुटेरा क़ैद हो गया है। लेकिन लुटेरे ने हैलमेट पहना हुआ था जिस कारण उसका चेहरा नज़र नहीं आया। पुलिस उसके हुलिए और पहरावे को लेकर जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।