*👉 कई सालों से एक ही थाने में तैनात मुलाजिम होंगे ट्रांसफर* *👉🏻 डीजीपी ने सभी शहरों के कमिश्नर और एसएसपी को जारी किए निर्देश*
जालंधर,17 जुलाई-(प्रदीप भल्ला)- कई-कई सालों से एक ही थाने में तैनात पुलिस मुलाजिमों की ट्रांसफर होनी अब निश्चित हो गई है। डीजीपी ने सभी शहरों के कमिश्नर और एसएसपी को निर्देश जारी किए हैं की 3 साल से एक ही थाने में तैनात मुलाजिमों का तबादला दूसरी जगहों पर किया जाए। डीजीपी ने यह योजना इसलिए बनाई है क्योंकि एक ही थाने में कई सालों से तैनात रहने के कारण कुछ मुलाजिमों की नशा तस्करों और अपराधियों के साथ सांठगांठ हो जाती है। इसी गठजोड़ को तोड़ने के लिए डीजीपी ने यह आदेश जारी किए हैं। खास तौर पर मुंशी और हैड कांस्टेबल रैंक के मुलाजिम कई कई सालों से एक ही थाने में डेरा जमाए हुए हैं।जिस कारण थाने की हर गतिविधि से वह अच्छी तरह से जानकार बन जाते हैं और कई केसों में वह अपराधियों की मदद भी कर जाते हैं। इसीलिए डीजीपी ने पुलिस विभाग में शामिल कुछ काली भेड़ों के अपराधियों के साथ गठजोड़ को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया है।