*👉🏻 पुलिस कमिश्नर के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की खुली पोल, युवती का मोबाइल छीन बाइक सवार लुटेरे फरार*
जालंधर,3 मई 2019-(प्रदीप भल्ला)- पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे थे और पत्रकारों को शहर की चाक-चौबंद सुरक्षा के बारे में बता रहे थे। तभी थाना डिवीजन नं 4 के अंतर्गत आते होटल रीजेंट पार्क के साथ लगती गली में बाइक सवार दो लुटेरे एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस कमिश्नर के शहर में सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल कर रख दी। जानकारी देते हुए पीड़ित युवती प्रिया पुत्री दर्शन लाल निवासी भार्गव कैंप ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती है। जॉब से छुट्टी कर वह जैसे ही घर जाने लगी तो रीजेंट पार्क के साथ लगती गली में पीछे से काले स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लुटेरे आए और उसका वीवो कंपनी का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन इस पूरी घटना ने शहर में चुनावों के मद्देनजर सख्त सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी है।