*👉🏻 सांसद व गायक हंसराज हंस की माता का हुआ अंतिम संस्कार* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,6 दिसंबर 2019-(हैडलाइन एक्सप्रेस)- दिल्ली के सांसद व पदमश्री गायक हंसराज हंस की माता अजीत कौर का आज दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अंतिम संस्कार दौरान राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि हंसराज हंस की माता अजीत कौर का बीते दिनों देहांत हो गया था। उनका दूसरा बेटा विदेश में होने के कारण अंतिम संस्कार 6 दिसंबर को करने का तय किया गया था। आज सभी रिश्तेदारों के जालंधर पहुंचने पर माता अजीत कौर का अंतिम संस्कार गांव सफीपुर के श्मशान घाट में कर दिया गया। शोक व्यक्त करने वालों में सांसद चौधरी संतोख सिंह, अकाली नेता सुभाष सोंधी सहित राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक पार्टियों के पदाधिकारी मौजूद थे।