*👉🏻 हैरोइन सहित दो काबू* *👉🏻 इस खबर सम्बंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,13 दिसंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)-थाना मकसूदां की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान बाइक सवार दो युवकों को काबू कर उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जानकारी देते हुए एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने कल पुलिस पार्टी सहित नूरपुर अड्डा में नाकाबंदी की हुई थी। तभी गांव राउवाली की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गए और वापस भागने लगे। पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया। युवकों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 5-5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सिमरनजीत सिंह उर्फ लक्की पुत्र सिकंदर सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर मकसूदां और गुरचरण सिंह उर्फ मेजर सिंह पुत्र प्रितपाल सिंह निवासी अजीत नगर के रूप में बताया। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।