*👉🏻 रजनीकांत अवैध पिस्तौल सहित काबू और अदालत से फरार हुई महिला नशीले इंजेक्शनों सहित काबू* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर, 14 मार्च 2020-(प्रदीप भल्ला)- सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल व कारतूस और एक भगौड़ी महिला को नशीले इंजेक्शनों सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया की सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्योति चौक के नजदीक से स्माइल उर्फ शेरू उर्फ रजनीकांत पुत्र मंगतराम निवासी बस्ती भूरे खां प्रीत नगर सोढल रोड को एक 32 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस सहित काबू किया है। आरोपी पर पहले भी लड़ाई झगड़े के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। कुछ मामलों में आरोपी भगौड़ा भी हो चुका है। पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध पिस्तौल के साथ ज्योति चौक के पास मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रजनीकांत को अवैध पिस्तौल व कारतूस सहित काबू कर लिया। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है। वही सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने बिग बाजार के पास से एक भगौड़ी महिला सोनू पत्नी हरप्रीत सिंह निवासी अमरीक नगर थाना रामामंडी को 4 नशीले इंजेक्शनों सहित काबू किया है। आरोपी महिला को 14 नवंबर 2019 को किसी मामले में 1 साल की सजा हुई थी। सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी महिला पुलिस को चकमा देकर अदालत से फरार हो गई थी। जिसे पुलिस पार्टी ने आज काबू कर लिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।