*👉🏻 कोरोना संक्रमित मृतक बलदेव की कोरोना चेन ना तोड़ पाया प्रशासन तो तेज़ी से बढ़ेगी कोरोना पीड़ितों की संख्या* *👉🏻 जालंधर में 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर, 27 मार्च 2020-(प्रदीप भल्ला)- कोरोना से संक्रमित नवांशहर के गांव पठलावा के मृतक बलदेव सिंह द्वारा बनाई गई कोरोना चेन को अगर प्रशासन तोड़ने में सफल ना हो पाया तो कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ जाएगी। मृतक बलदेव सिंह के ही संपर्क में आए गांव विर्क के 27 साल के युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव युवक फिल्लौर में एडमिट रहे तीन पीड़ितों में से एक हरदीप सिंह का दोस्त है। जिसे बाद में जालंधर के सिविल अस्पताल में लाया गया है। आज उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा पांच हो गया है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह मृतक बलदेव सिंह के संपर्क में आए उन लोगों का तेजी से पता करवाएं ताकि उन लोगों का भी इलाज हो सके या उनकी पुष्टि हो सके कि वह इस बीमारी से संक्रमित हैं या नहीं। अगर प्रशासन यह पता करवाने में सफल ना हो पाया तो पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ जाएगी जिसे रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।