*👉🏻 टैस्ट करवाने के लिए लैब में जुटी लोगों की भीड़, नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान* *👉🏻 भीड़ में कुछ लोग बिना मास्क के ही घूमते रहे* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,13 अप्रैल 2020-( प्रदीप भल्ला/ हरीश कुमार)- जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए टेस्टिंग लैब कुछ समय के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि उक्त लैब में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए और साथ ही आने वाले मरीजों की जांच की जाए।
लेकिन केएमवी कॉलेज रोड पर स्थित एक लैब में आज कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला। उक्त लैब में टैस्ट करवाने आये लोगों की भीड़ जमा थी। लैब के प्रबंधकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान बिल्कुल भी नहीं रखा गया था। लोग लैब में पड़े हुए बेंचो पर एक दूसरे के साथ सटक कर बैठे हुए थे। इसके इलावा भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना मास्क के ही घूम रहे थे।
टैस्ट करवाने आए लोगों में ज्यादातर गर्भवती महिलाएं थी। लैब प्रबंधकों द्वारा कोरोना से बचने के लिए किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही थी। अगर इनमें से कोई एक व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित निकला तो वह अपने साथ-साथ सभी लोगों को संक्रमित कर देगा। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह शहर के सभी लैब प्रबंधकों को कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियां बरतने के लिए सख्ती से आदेश जारी करें। नहीं तो आने वाले दिनों में यह लापरवाही भारी पड़ जाएंगी।