*👉🏻 जरूरी मुरम्मत के चलते कल सोमवार को इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 9 अगस्त 2020-(प्रदीप भल्ला)-जरूरी मुरम्मत के कारण कल सोमवार को वेस्ट क्षेत्र के कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी। जानकारी देते हुए जे.ई जसपाल सिंह ने बताया कि 66 केवी चारा मंडी से चलते फीडर 11 केवी में जरूरी मुरम्मत के कारण 10 अगस्त सोमवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिस कारण तिलक नगर, उदय नगर, न्यू दशमेश नगर क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।