*👉🏻 सीआईए स्टॉफ ने पकड़ा चोर,सामान बरामद* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर, 01 सितंबर 2020-(प्रदीप भल्ला)-सीआईए स्टॉफ-1 की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू कर उसके पास से एक सोने की चेन, दो सोने के इयररिंग्स और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पवन कुमार पुत्र राम गोपाल निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल निवासी प्रकाश नगर ने 10 मई 2020 को थाना डिवीजन नंबर छह में शिकायत दी थी कि वह शाम 4:00 बजे किसी काम के सिलसिले में गढ़ा गया था। जब रात 7:00 बजे के करीब वापस आया तो घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अंदर पड़ी हुई गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। शिकायतकर्ता ने उसी वक्त अपने मकान मालिक को सूचित किया और थाना डिवीजन नंबर छह में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन मामला एंट्रेस ही था। जिसके बाद सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी मनजीत लाल उर्फ मनु पुत्र देस राज निवासी पिंड उस्मानपुर थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से चोरी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और चोरी की हुई सोने की चेन, सोने के दो इयररिंग्स और एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वह दिन और रात के समय उन्हीं कोठियों को निशाना बनाता था जो ताला बंद होती थी। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है।