*👉🏻 नई बन रही कोठी से चोरों ने चुराया सामान* *👉🏻 इस खबर सम्बंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर, 11 सितंबर 2020-(प्रदीप भल्ला)-थाना रामामंडी के अंतर्गत पड़ती सूर्या एंक्लेव कॉलोनी में नई बन रही कोठी को निशाना बनाकर चोरों ने वहां से इलेक्ट्रिक वायर्स, पत्थर रगड़ने वाली मशीनों सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पूरी वारदात साथ की कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जानकारी देते हुए कोठी मालिक धीरज जैन ने बताया उनकी सूर्या एनक्लेव 10 मरले पार्क के सामने बन रही है। आज सुबह 8:00 बजे जब वह में कोठी का मुआयना करने के लिए गए तो देखा कि वहां पर पड़ी हुई इलेक्ट्रिक वायर्स, पत्थर रगड़ने वाली दो मशीनें, मोटर व अन्य सामान गायब था। जब उन्होंने साथ की कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी तो उसमें चार चोर रात के समय में कोठी से सामान चुराते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने चोरी की शिकायत थाना रामामंडी की पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।