*👉🏻 देहात पुलिस ने मनाया पुलिस शहीदी यादगारी दिवस* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,12 अक्टूबर 2020-(प्रदीप भल्ला)-जालंधर एसएसपी देहाती डॉ. संदीप गर्ग की अगुवाई में पुलिस शहीदी यादगारी दिवस मनाया गया। एसएसपी देहाती ऑफिस में करवाए गए इस यादगारी दिवस पर शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजन भी पहुंचे। इस मौके पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों ने अपने शहीद हुए साथियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्तियां भी जलाई। एसएसपी देहाती ने शहीद हुए अधिकारियों/ कर्मचारियों के आए हुए परिजनों से उनका दुख सांझा किया और उनको आ रही मुश्किलों संबंधी जानकारी ली व उनका मौके पर ही हल किया गया। इसके इलावा जिला जालंधर देहाती द्वारा शहीद हुए एएसआई ज्ञान सिंह और सिपाही जसवीर सिंह के नाम पर पुलिस लाइन में यादगारी पौधे भी लगाए। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। इस मौके पर रवि कुमार आईपीएस, परमिंदर सिंह पीपीएस, सरबजीत राय पीपीएस, जतिंदर पाल सिंह पीपीएस सहित देहात पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।