*👉🏻 यूको बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार 6 लाख 20 हज़ार रुपये लूट ले गए चार लुटेरे* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर/आदमपुर,15 अक्टूबर 2020-(हैडलाइन एक्सप्रेस)-थाना आदमपुर के अंतर्गत पड़ते गांव कालड़ा में स्थित यूको बैंक में आज चार हथियारबंद लुटेरों ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर ₹6,20,000 की नकदी लूट ली। जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर संजय चोपड़ा ने बताया कि करीब दोपहर 1:30 बजे चार नकाबपोश बैंक के अंदर आए। जिनमें से दो नकाबपोश लुटेरे उनकी तरफ आ गए और दो कैश काउंटर की तरफ चले गए। तभी बैंक सिक्योरिटी गार्ड सुरिंदर सिंह पुत्र हरचरण सिंह निवासी डरौली कलां को शक हुआ तो वह मैनेजर के केबिन की तरफ आ गया। वहीं पर सिक्योरिटी गार्ड और नकाबपोश लुटेरों के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड सुरिंदर सिंह को दो गोलियां मार दी। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद लुटेरों ने बैंक में पड़ी हुई ₹6,20,000 की नगदी को उठाया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर के प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा, डीएसपी हरिंदर सिंह मान पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच दौरान पता चला है की लुटेरे रुपयों वाला ट्रंक और मृतक गनमैन की पिस्तौल भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।