*👉🏻 आज से सड़कों पर चालान काटते दिखाई देंगे नए चेहरे, ट्रैफिक पुलिस में हुआ बड़ा फेरबदल, 93 मुलाजिम किए इधर से उधर* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर,19 अक्टूबर 2020-(एच.ई)- कमिश्नरेट पुलिस के ट्रैफिक मुलाजिमों में बड़ा फेरबदल किया गया है। डीजीपी के आदेशों अनुसार ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के 93 मुलाजिमों का तबादला किया गया है। अब नाको और चौक चौराहों पर नए चेहरे चालान काटते नजर आएंगे, क्योंकि सब- इंस्पेक्टर रैंक से कांस्टेबल तक के 93 मुलाजिम अब ट्रैफिक थाने से निकलकर सड़कों पर ड्यूटी के लिए तैनात होंगे वहीं नाको और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक मुलाजिमों को ट्रैफिक थानों में ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। बहुत से मुलाजिमों ने तो आज अपना नया चार्ज संभाल लिया है जबकि कुछ मुलाजिम मंगलवार को अपनी नई तैनाती पर आएंगे। नए तैनात किए गए मुलाजिम कमिश्नरेट के थानों और पीसीआर दस्तों में से ही लिए गए हैं जो अब ट्रैफिक पुलिस में अपनी ड्यूटी निभाएंगे।