*👉🏻 एएसआई बलविंदर सिंह पर लगे घर में जबरदस्ती घुस कर टॉफ़ी उठाने के आरोप* *👉🏻 पीड़ित व्यक्ति ने दी पुलिस कमिश्नर को एएसआई के खिलाफ शिकायत, जबरदस्ती 17,885 रुपये भी ले जा चुका है एएसआई* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 29 अक्तूबर 2020-(एच.ई)- पुलिस मुलाजिमों पर डरा धमकाकर रुपए लेने या रिश्वत लेने के आरोप तो कई बार लग चुके हैं लेकिन एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने एएसआई पर घर में जबरदस्ती घुस कर कुत्ते का बच्चा उठाने का आरोप लगाया है। जानकारी देते हुए पीड़ित जसपाल सिंह निवासी न्यू लाइट सोसायटी कुक्की ढाब बैंक एनक्लेव फेज 2 जालंधर ने बताया कि उनके बेटे फतेह पर थाना डिवीजन नंबर दो में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। उसी सिलसिले में थाना डिवीजन नंबर दो का एएसआई बलविंदर सिंह 23 सितंबर 2020 को उनके घर जांच करने के लिए आया। जब उसे घर में फतेह नहीं मिला तो वह उसके पिता जसपाल सिंह से 17,885 रुपए जबरदस्ती लेकर चला गया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है और रुपए छीनने के बारे में माननीय हाईकोर्ट में एक रिट भी दायर कर दी है। जिसके बाद 25 अक्तूबर 2020 को एएसआई बलविंदर सिंह फिर से पूछताछ करने के बहाने जसपाल सिंह के घर में जबरदस्ती दाखिल हुआ और उनका 1 महीने का डैशहैड नस्ल का कुत्ते का बच्चा जिसका नाम टॉफी है उठा कर ले गया। जसपाल सिंह ने एएसआई बलविंदर सिंह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को कार्रवाई करने के लिए एक शिकायत दी है। जसपाल सिंह ने कहा है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और एएसआई बलविंदर से उसके 17,885 रुपए और उनका कुत्ता वापिस दिलवाया जाए। इसके इलावा धक्केशाही करने वाले एएसआई बलविंदर सिंह पर कानूनी कार्रवाई की जाए। जसपाल सिंह ने कहा कि अगर उन्हें पुलिस प्रशासन से इंसाफ नहीं मिलता तो वह फिर से माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।