*👉🏻 किसानी संघर्ष की आड़ ले रहे हैं खालिस्तानी समर्थक-ईशांत शर्मा* *👉🏻 किसान आंदोलन में लगे खालिस्तान समर्थन के नारे,सरकार व प्रशासन को सतर्क रहने की हिदायत-शिवसेना हिंद* *👉🏻 देश विरोधी बयानबाज़ी करने वाले जसकरण सिंह काहनवाला पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 29 नवंबर 2020-(एच.ई)-शिवसेना हिंद की एक अहम बैठक आज जालंधर पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें शिवसेना हिंद के युवा राष्ट्रीय प्रधान ईशांत शर्मा ने कहा कि कृषि बिलों को वापस लेने के लिए किसान भाइयों ने जो संघर्ष की राह अपनाई है वह उसका समर्थन करते हैं लेकिन भोले-भाले किसानों की आड़ में जो देश विरोधी ताकतें अपना मिशन पूरा करने की साजिश रच रही हैं शिव सेना हिंद उनके खिलाफ खड़ी है। ईशांत शर्मा ने कहा कि किसान अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है लेकिन किसानों की आड़ में देश विरोधी ताकतें और खालिस्तानी समर्थक अपने गलत मंसूबे पूरे करने की फिराक में हैं। देखने में आया है कि जब किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर संघर्ष कर रहे थे तो उन्हीं की आड़ में कुछ शरारती लोग आंतकवाद का प्रचार भी कर रहे थे। कुछ गरम ख्याली और कट्टरपंथी लोगों ने खालिस्तान के समर्थन वाले बैनर भी लगाए हुए थे। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सरकार तक यह बात पहुंचा दी है कि किसान भाइयों के इस संघर्ष की आड़ में कुछ कट्टरपंथी लोग अपना मिशन पूरा करने की फिराक में है। ऐसी ही कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें शरारती लोग ऐसे नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। जिससे पता चलता है कि वह देश और पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में है। ईशांत शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन और सरकार को चाहिए कि वह ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर किसी बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक ले। उन्होंने कहा कि किसानों के इस प्रदर्शन में खालिस्तान का प्रचार करना एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। इसीलिए जसकरण सिंह काहनवाला पर देशद्रोह का पर्चा दर्ज होना चाहिए क्योंकि किसानों के आंदोलन में खालिस्तान का प्रचार करना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। शिवसेना हिंद इसका विरोध करती है और साथ ही किसान भाइयों से अपील करती है कि वह अपनी सोच के हिसाब से आगे बढ़े। किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम ना उठाएं, क्योंकि अकाली दल अमृतसर का जसकरण सिंह काहनवाला और कुछ कट्टरपंथी माहौल खराब करने की फिराक में है। जो वीडियो वायरल हुई है उनमें साफ कहा गया है कि उन्होंने इंदिरा गांधी को ठोक दिया था तो मोदी क्या चीज है। शिवसेना हिंद ने गृह मंत्रालय से भी अपील की है कि वह किसानों की आड़ में छिपे हुए देशद्रोहियों और कट्टरपंथियों पर शिकंजा कसे ताकि कोई अनहोनी ना हो सके। आखिर में ईशांत शर्मा ने एक बार फिर से कहा कि वह पंजाब का माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ हैं और देश व पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे।