कोरोना:-इंडियन वैरीअंट लिखने पर भड़की केंद्र सरकार ,सोशल मीडिया कंपनियों से कहीं यह बड़ी बात
नई दिल्ली (हैडलाइन एक्सप्रेस ब्यूरो)केन्द्र सरकार ने भारत में मौजूद सभी सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर कोरोना के इंडियन वेरिएंट से जुड़ी कोई जानकारी शेयर न होने दें। सरकार ने कंपनियों को इंडियन वेरिएंट से जुड़ी सारी जानकारी डिलीट करने का निर्देश दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को लिखा है कि आप अपने प्लेटफॉर्म से इंडियन वेरिएंट से जुड़ी सारी जानकारी हटा दें। क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में B.1.617 वेरिएंट को कहीं भी भारतीय वेरिएंट नहीं कहा है।
सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा है कि इंडियन वेरिएंट से जुड़ी सारी जानकारी डिलीट कर दें।
ताकि, कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहें न फैलें। सरकार का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहीं भी अपनी रिपोर्ट में B.1.617 वेरिएंट को भारतीय वेरिएंट नहीं कहा है। वैज्ञानिकों ने ऐसे किसी वेरिएंट की पुष्टि नहीं की है। यह पूरी तरह से गलत है।
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद भारत में नरेन्द्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना हुई है। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार ने कोरोना को लेकर ठीक से तैयारी नहीं की थी। इसी वजह से कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक साबित हुई है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,60,31,991 पहुंच गई है। इनमें से 4,209 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और शुक्रवार को मौत का कुल आंकड़ा 2,91,331 पहुंच चुका है।