*👉🏻 झुलसा देने वाली गर्मी से मिली राहत* *👉🏻 जालंधर में तेज आंधी के साथ बरसात और ओले गिरे,पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 10 जून 2021-(प्रदीप भल्ला)-पंजाब सहित जालंधर में कुछ दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही थी। जिस कारण इंसान तो क्या पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे थे, लेकिन आज मौसम ने करवट बदली और जालंधर में तेज आंधी के साथ भारी बरसात होने लगी। कुछ ही देर में बरसात के साथ-साथ ओले भी गिरने शुरू हो गए। तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। अचानक हुई इस बारिश का आनंद उठाने के लिए बच्चे बारिश में खेलते और नहाते दिखाई दिए। तेज़ आंधी और बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दिला दी।