*👉🏻 जालंधर 6.29 लाख कोविड-19 डोज़ देकर राज्य के अग्रणी जिलों में हुआ शामिल,जिलाधीश ने आधिकारियों को ज़िले में टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के दिए निर्देश* *👉🏻 आने वाले दिनों में 50 मोबाईल कैंप लगाने की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 19 जून 2021-(प्रदीप भल्ला)- टीकाकरण अभियान का जायज़ा लेने के लिए मुख्य सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई। जिसमें हिस्सा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि 6.29 लाख कोविड -19 ख़ुराकें दे कर जालंधर जिला इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण हासिल करने में राज्य के अग्रणी जिलों में से एक बन गया है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक लाभपातरियों को को-वैक्सीन और कोवीशील्ड दोनों की 5,37,202 पहली ख़ुराक दी जा चुकी है, जबकि 91,970 ने अपनी दूसरी ख़ुराक प्राप्त कर ली है। उन्होनें लोगों से अपील की है कि जिनकी दूसरी ख़ुराक रहती है, वह अपनी दूसरी ख़ुराक के लिए अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र में पहुँच करे, जिससे उनका टीकाकरण निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में कोविड -19 वैक्सीन का जल्दी ही नया स्टाक आने से जिले भर में कुल 50 मोबाईल टीकाकरण कैंप लगाए जाएगें। उन्होनें कहा कि प्रशासन की तरफ से अलग -अलग एन.जी.ओज़, रैज़ीडैंट वैल्फेयर सुसायटीज़ और लोगों के प्रतिनिधियों को शामिल कर टीकाकरण अभियान को और तेज़ किया जायेगा और अधिक से अधिक टीकाकरण को सुनिश्चित किया जायेगा। श्री थोरी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के आदेशों अनुसार 18 -24 आयु वर्ग के टीकाकरण में प्राथमिकता संभावित सुपर सपरैडरज़ और दिहाड़ीदारों को दी जायेगी ,जिससे वायरस फैलने के जोखिम को जल्दी से कम किया जा सके। इस सुपर सपरैडर श्रेणी में वह लोग शामिल है, जो सभी ज़रूरी और ग़ैर -ज़रूरी सेवाओं पर काम कर रहे है, जिनके संपर्क में हर रोज़ बड़ी संख्या में लोग आते है। उन्होनें कहा कि यह कदम जब भी तीसरी लहर आती है, दौरान लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाएगा। इस अवसर पर दूसरो के इलावा सिविल सर्जन डा. बलविन्दर सिंह, ए.सी.एस डा. वरिन्दर कौर, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा और अन्य मौजूद थे।