*👉🏻 कांग्रेसी नेता पर लगा टॉयलेट चोरी का आरोप, एफ आई आर दर्ज* *👉🏻 नगर कौंसिल प्रधान ने कहा राजनीतिक रंजिश के तहत किया मामला दर्ज, पढ़े पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
चंडीगढ़, 19 मई 2022- धर्मकोट की नगर कौंसिल के प्रधान कांग्रेसी नेता इंदरप्रीत सिंह बंटी पर मोबाइल टॉयलेट चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। नगर निगम कमिश्नर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यक्रम के दौरान मोबाइल टॉयलेट भेजे गए थे, जिनमें से एक मोबाइल टॉयलेट वापिस नहीं आई। जांच करने पर पता चला कि नगर कौंसिल के प्रधान इंद्रप्रीत सिंह बंटी ने मोबाइल टॉयलेट को अपने शैलर में रखवा दिया था जिसे बाद में बरामद किया गया। मोगा नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि 29 दिसंबर 2021 को मोगा में उस वक़्त के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यक्रम में दो मोबाइल टॉयलेट भेजे गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक मोबाइल टॉयलेट तो वापस भेज दी गई लेकिन दूसरी वापिस नहीं आई। एसडीएम को दी गई शिकायत के बाद जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग ने जांच की तो गुम हुई मोबाइल टॉयलेट नगर कौंसिल प्रधान के शैलर से बरामद हुई। इस मामले में नगर कौंसिल प्रधान इंद्रप्रीत बंटी ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है ताकि उनसे प्रधान की छीन ली जाए। मोबाइल टॉयलेट उन्होंने इसलिए अपने पास रखी थी ताकि वह चोरी ना हो जाए, क्योंकि नगर निगम ने कार्यक्रम के बाद इस मोबाइल टॉयलेट को वहीं पर छोड़ दिया था।