*👉🏻 आम आदमी पार्टी के राज में आम आदमी ही नहीं रहा सुरक्षित* *👉🏻 हथियारबंद लुटेरों ने सरकारी बस लूटने की कोशिश की, सवारियों ने भगाए लुटेरे,पंजाब सरकार के खिलाफ रोष, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
लुधियाना, 01 जून 2022-(एच.ई)-आम आदमी पार्टी के राज में अब आम आदमी ही सुरक्षित नहीं रहा, यह कहना है पंजाब की जनता का। क्योंकि पंजाब में रोजाना ही कहीं ना कहीं गोलियां मारकर खिलाड़ियों गायको या अन्य लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। चोरी, छीना झपटी व लूट तो आम बात ही हो गई है। मगर आज लुटेरों ने अपने बेख़ौफ़ अंदाज में सरकारी बस के कंडक्टर से मारपीट कर उसे लूट लिया।बस में बैठी सवारियों ने लुटेरों को खदेड़ा और हाईवे पर जाम लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आज सुबह 8:30 बजे लाडोवाल टोल प्लाजा पर 3 लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सरकारी बस के कंडक्टर से मारपीट कर उससे लूट की।
लुटेरों के हाथ में दो देसी कट्टे पकड़े हुए थे यह कहना है बस के कंडक्टर साहिल का। बस में सवार लोगों ने लुटेरों को भगाया जिसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, लेकिन एक घंटा बीतने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिस कारण लोग गुस्से में आ गए। गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि अब तो सरकारी बसों में भी आम आदमी सुरक्षित नहीं रहा। पहले तो लुटेरे या गैंगस्टर मौका देख कर वारदात को अंजाम देते थे लेकिन अब सरेआम बसों में लूट के मंजर देखने पड़ रहे हैं। वहीं इस घटना के बारे में पुलिस के अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं।