*👉🏻 कार पर जाली नंबर लगा शराब तस्करी करते दो काबू* *👉🏻 34 पेटी शराब बरामद*
जालंधर-(ज्ञान सिंह)-सदर थाना की पुलिस ने 34 पेटी अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है।
जानकारी देते हुए एसीपी सुरिंदर पाल व थाना सदर के प्रभारी मेजर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गांव सहराली के पास एक इंडिगो कार को रोका। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने पर कार में से 34 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसके बारे में दोनों व्यक्ति कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे पाए। जांच करने पर कार पर लगा हुआ नंबर भी गलत था। आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सुखविंदर सिंह व अमरजीत दोनों निवासी फगवाड़ा बताया। आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है।