*👉🏻 मामला नकोदर के कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला और उसके गनमैन पर फायरिंग का* *👉🏻 कपड़ा व्यापारी के बाद गनमैन की भी हुई मौत, सरकार ने गनमैन के परिवार को ₹1 करोड़ मुआवजा देने का किया ऐलान, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 08 दिसंबर 2022-(हैडलाइन एक्सप्रेस)- बीते दिन नकोदर के कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला को कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां मार दी थी। जिसकी मौत हो गई थी। टिम्मी चावला को बचाते हुए पंजाब पुलिस के सिपाही मनदीप सिंह भी घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इलाज दौरान गनमैन मनदीप सिंह की भी मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने ट्वीट करके मनदीप की मौत की पुष्टि की है और साथ ही पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ मुआवजा देने का ऐलान भी किया है। गौरतलब है कि कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला को गैंगस्टरों द्वारा फिरौती के लिए धमकाया जा रहा था और उससे 20,00000 रुपए फिरौती मांगी जा रही थी। इसी कारण टिम्मी चावला को पंजाब पुलिस द्वारा एक गनमैन दिया गया था। बीते दिन हथियारबंद हमलावरों ने टिम्मी चावला पर फायरिंग कर दी जिस कारण उसकी मौत हो गई। टिम्मी चावला को बचाते हुए गनमैन मनदीप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई है।