*👉🏻 पंजाब में छोटी-छोटी बात पर गोलियां चलना हुई आम बात, पंजाब सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के कर रही खोखले दावे* *👉🏻 बीते 3 दिनों में ही जालंधर व आसपास के क्षेत्रों में चली दर्जनों गोलियां, कई युवक हुए घायल, अपराधियों को कहां से मिल रही है गोलियां, पंजाब सरकार के दावे राज्य में अमन शांति कायम है, पढ़े पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*

जालंधर, 06 जनवरी 2023-(प्रदीप भल्ला)- पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में कानून व्यवस्था बहाल होने और अमन शांति कायम होने के दावे कर चुके हैं,लेकिन इसके विपरीत पंजाब के अलग-अलग शहरों में रोजाना ही किसी ना किसी वारदात में गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते 3 दिनों में ही जिला जालंधर में कई जगहों पर गैंगवार, पुरानी रंजिश या मामूली बात पर फायरिंग होने की घटनाएं हो चुकी है। जिनमें कुछ युवक घायल भी हो चुके हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल भी करवाया हुआ है। इनके बावजूद भी पंजाब सरकार के नुमाइंदों का कहना है कि राज्य में अमन और कानून व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है। बीते दिनों शाहकोट के मलसियां क्षेत्र में गिन्दा गुट और राजा गुट के समर्थकों में उस समय गोलियां चल गई जब दोनों पार्टियां चिट्टी बेई के पास मॉडल टाउन क्षेत्र में समझौते के लिए एक मीटिंग में इकट्ठा हुए थे।
उस मीटिंग में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि ईट पत्थर चलने के बाद गोलियां भी चल गई। गोलियां लगने के कारण 4 लोग घायल भी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस पार्टी पहुंची और मामले की जांच करने लग गई। इस वारदात के बाद जालंधर के बस्ती बावा खेल क्षेत्र में पड़ते राजनगर में कुत्ता घुमाने को लेकर एक व्यक्ति और एक महिला में तू तू मैं मैं हो गई। व्यक्ति ने महिला की पिटाई कर दी। जिसके बाद व्यक्ति की शिकायत करने के लिए पीड़ित पक्ष थाने पहुंच गया। आरोपी व्यक्ति इस बात से गुस्से में आया और पीड़ित पक्ष के घर के बाहर जाकर उसमें 5-6 राउंड फायर कर दिए। इस घटना को बीते कुछ समय ही हुआ था कि आज आदमपुर के गांव हरिपुर में चार हथियारबंद बदमाशों ने सुबह 5:00 बजे तरुण वीर हैप्पी नामक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
गोलियां तरुण वीर के पैर में लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुण वीर हैप्पी दूध निकालने के लिए डेयरी गया हुआ था। तभी घात लगाकर खड़े हुए 4 हथियारबंद बदमाशों ने तरुणवीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तरुणवीर जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों और तरुणवीर में कोई पुरानी रंजिश थी। जिस कारण हमलावरों ने तरूणवीर पर गोलियां चला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी। इन घटनाओं को देखते हुए पता चलता है कि पंजाब में किस तरीके से अमन-कानून की व्यवस्था चल रही है। थोड़े दिनों बाद ही पंजाब के किसी ना किसी शहर में खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख देते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। क्या पंजाब सरकार इसी तरह से राज्य में अमन कानून बहाल करेगी या फिर खोखले दावे लोगों के सामने पेश करती रहेगी।
★ आरोपियों को कहां से मिल रही है गोलियां ★ गैंगस्टर/अपराधियों को अवैध हथियार तो यूपी, बिहार, सहारनपुर या किसी अन्य राज्य से मिल सकते हैं लेकिन उनमें चलाने के लिए गोलियां कहां से प्राप्त होती है। क्योंकि अवैध असला तो बनाया जा सकता है लेकिन उसमें चलाने के लिए गोलियां सिर्फ़ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फैक्ट्री में ही बनती है। इसीलिए सोचने वाली बात यह है कि अपराधियों के पास गोलियां किस तरीके से पहुंचती है। क्या पंजाब के कुछ गन हाउस वाले अवैध रूप से गोलियों को बेच देते हैं या फिर किसी अन्य तरीके से गोलियां अपराधियों के पास पहुंचती है। पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब को चाहिए कि वह पंजाब के सभी गन हाउस वालों के रिकॉर्ड चेक करवाएं और इसके साथ ही लाइसेंस धारक असला रखने वाले व्यक्तियों के लाइसेंस चेक करें ताकि पता चल सके कि उन्होंने साल में कितनी बार कारतूस इश्यू करवाए हैं या फिर उन लाइसेंस धारक व्यक्तियों के लाइसेंस का नंबर डालकर कुछ गन हाउस वाले ही अवैध रूप से गोलियां अपराधियों तक पहुंचा रहे है। अगर इन बातों की गहराई से जांच की जाए तो अपराधियों तक गोलियां पहुंचने का मामला पूरी तरह से साफ हो जाएगा।