👉🏻 टोल प्लाजा के मैनेजर से की गई लाखों की लूट के चार आरोपी पकड़े, लूटी गई राशि में से 15,34,500 रुपये बरामद
👉🏻 आरोपियों से नशीला पाउडर, टीके, तेजधार हथियार और प्लैटिना बाइक भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 27 जुलाई 2023-(प्रदीप भल्ला)- देहात पुलिस ने 24 जुलाई को टोल प्लाजा लाडोवाल लुधियाना के मैनेजर सुधाकर सिंह पुत्र तिलकधारी सिंह निवासी पिंड लोढ़वा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के साथ हुई 23 लाख ₹50,000 की लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15,34,500 रुपये, 500 ग्राम नशीला पाउडर, 30 नशीले टीके, 1दातर, 1 कृपाण और 1 प्लैटिना बाइक बरामद की है। जानकारी देते हुए एसएसपी देहाती जालंधर मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर सुधाकर ने 24 जुलाई को शिकायत दी कि कुछ आरोपियों ने उनकी गाड़ी के आगे उस समय गाड़ी लगाकर उनसे लाखों रुपए की लूट कर ली जब वह उक्त राशि बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। जिसके बाद एसएसपी देहाती के दिशा-निर्देशों पर मनप्रीत सिंह ढिल्लों एसपी इन्वेस्टिगेशन जालंधर देहाती, जगदीश राज डीएसपी फिल्लौर, तरसेम मसीह डीएसपी इन्वेस्टिगेशन जालंधर की अगुवाई में इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह थाना फिल्लौर, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार थाना गोराया और इंस्पेक्टर पुष्पबाली क्राइम ब्रांच जालंधर देहाती की टीमों ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने चार आरोपियों मनप्रीत सल्लन पुत्र अमरजीत सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर, गुरजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र बलदेव सिंह निवासी थाना गोराया जालंधर, विपन कुमार पुत्र ज्ञानचंद निवासी थाना गोराया और सनी बंगड़ पुत्र शिंदाराम निवासी शहीद भगत सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी मनप्रीत सल्लन के पास से 1,05000 और एक दातर, गुरजीत सिंह विक्की के पास से 95 हजार रुपए और एक कृपाण, विपन कुमार के पास से 8 लाख 10 हजार रुपए और 30 नशीले टीके, सनी के पास से 5,24,500 रुपये और 500 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस पूछताछ दौरान पता चला है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड विपन कुमार है क्योंकि वह पहले टोल प्लाजा पर एंबुलेंस चलाता था। इसीलिए उसे पता था कि टोल प्लाजा का मैनेजर किस समय टोल प्लाजा की इकट्ठी की हुई राशि लेकर जाता है और किस बैंक में जमा करवाता है। इसीलिए विपन कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इनके साथ गुरप्रीत गोपी पुत्र रवेल सिंह निवासी सतनामपुरा फगवाड़ा भी था जोकि फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।