👉🏻 जालंधर में सुबह सवेरे लुटेरों ने घर में घुसकर दिया लूट की वारदात को अंजाम, लुटेरों ने की 27 लाख की लूट
👉🏻 लुटेरों ने महिला और बच्चे को लिया था गन पॉइंट पर, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 05 फरवरी 2024-(प्रदीप भल्ला)- थाना डिवीजन नंबर एक के अंतर्गत पड़ते शीतल नगर में आज सुबह नकाबपोश तीन लुटेरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए के गहने लूट लिए। जानकारी देते हुए पीड़ित महिला पुष्पा पत्नी बलराम ने बताया कि वह मकसूदां में पड़ते शीतल नगर की गली नंबर 3 में रहते हैं। पुष्पा के अनुसार उसका पति बलराम सब्जी मंडी में आढ़ती है। रोजाना की तरह वह सुबह घर से काम के लिए निकल गया था। उसके जाने के बाद करीब 6:15 बजे घर का दरवाजा खटखटाया तो वह दरवाजा खोलने के लिए बाहर निकली। जैसे ही दरवाजा खोला तो तीन नकाबपोश लुटेरे घर में घुस आए और उस पर पिस्तौल तान दी इसके बाद वह घबरा गई। लुटेरे अंदर आए तो उन्होंने देखा कि घर में बच्चा भी है। उसने पिस्टल पुष्पा से हटाकर बच्चे के सिर पर लगा दी और पुष्पा से कहा कि घर में जितने भी रुपए हैं उनके हवाले कर दे। डरी हुई पुष्पा ने अलमारी खोल दी तो लुटेरों ने अलमारी में पड़े हुए 12 लाख रुपए और लाखों रुपए के गहने उठा लिए। लुटेरे 15 मिनट तक घर में वारदात को अंजाम देते रहे। जाते समय लुटेरे अपने साथ एक ट्रंक भी ले गए। तीनों लुटेरे बाइक पर आए थे। लुटेरों के जाते ही पुष्पा ने शोर मचाया और इलाका निवासी इकट्ठा हो गए। इसके बाद उन्होंने थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी दमनवीर सिंह और थाना डिवीजन नंबर एक के प्रभारी व पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।