👉🏻 थाना रामा मंडी की पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में जालंधर के फर्जी पत्रकारों को किया काबू
👉🏻 पकड़े गए फर्जी पत्रकार सन्नी महेंद्रू कि पहले भी एक सिलेंडर वाले को ब्लैकमेल करने के दौरान हुई छित्तर परेड की वीडियो हो चुकी है वायरल, शहर में कई लोगों को कर चुका है ब्लैकमेल, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 09 फरवरी 2024-(एच.ई)-थाना रामामंडी की पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 फर्जी पत्रकारों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पीड़ित अमरजीत सिंह निवासी ढिलवां ने बताया कि वह अपने घर का निर्माण कर रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले सन्नी महेंद्रू नामक पत्रकार व उसके साथी उसके बन रहे मकान की फोटो खींचकर ले गए और उसे डराने लगे कि वह नगर निगम में इसकी शिकायत करके उसके मकान को गिरवा देंगे। अगर वह उन्हें एक लाख रुपये दे देगा तो कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं होगी। अमरजीत को नगर निगम विभाग के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी तो उसने ₹30,000 में मामला निपटाने की सोची और आरोपियों को QR कोड के जरिए ₹30,000 भेज दिए, लेकिन फिर भी आरोपियों की भूख शांत नहीं हुई तो वह अमरजीत को ब्लैकमेल करने लगे। अमरजीत ने गुरुवार को पुलिस को शिकायत दे दी और आरोपियों को रुपए लेने के लिए जालंधर-आदमपुर रोड पर बुला लिया। जैसे ही सभी आरोपी अमरजीत की बताई हुई जगह पर पहुंचे तो पुलिस ने सभी को गुरुवार शाम मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना रामा मंडी में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी महेंद्रू,अजय निवासी अली मोहल्ला, मिस्टी निवासी भार्गव कैंप, मनप्रीत निवासी अवतार नगर में दो अन्य के रूप में हुई है पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।
–सन्नी महेंद्रू की पहले भी ब्लैकमेलिंग के मामले में हो चुकी है छित्तर-परेड–
सन्नी महेंद्रू पत्रकारिता की लाइन में काफी पुराना है लेकिन जब इसे एक नामी चैनल से निकाल दिया गया तो उसके बाद इसने सोशल मीडिया पर अपना खुद का चैनल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कुछ समय पहले बस्ती क्षेत्र में एक सिलेंडर वाले को ब्लैकमेल करने के आरोप में इसकी छित्तर परेड हो चुकी है, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी। इतना सब हो जाने के बाद भी यह अपने काले कारनामों से पीछे नहीं हटा और अपना ब्लैकमेलिंग का धंधा चलाता रहा और अन्य लोगों को साथ मिलाकर अपना एक ग्रुप बना लिया। शहर में ऐसे कई मामले हैं जिन में सन्नी महेंद्रू ब्लैकमेल कर लोगों को ठग चुका है। इस घटना के बाद और भी कई लोग पुलिस को सन्नी महेंद्रू व उसके ग्रुप की शिकायत दे सकते हैं।