👉🏻 भारतीय चुनाव आयोग ने जिलाधीश जालंधर के तबादले के दिए निर्देश
👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर👇🏻
चंडीगढ़, 19 मार्च 2024- भारतीय चुनाव कमीशन ने जालंधर के जिलाधीश विशेष सारँगल का तबादला करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरण सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी नरेंद्र भार्गव को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरण सिंह और डीआईजी बार्डर रेंज नरेंद्र भार्गव छे महीनों के अंदर रिटायर होने वाले हैं।