👉🏻 लोगों की पोल खोलने वाले की पुलिस ने खोली पोल,स्वंयभू पत्रकार को किया गिरफ्तार
👉🏻 समाज सेविका को कर रहा था ब्लैकमेल,पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
खुद को पत्रकार बताकर पैसे ऐंठने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया
जालंधर, 24 मार्च 2024-(हैडलाइन एक्सप्रेस डेस्क)-लोगों की पोल खोलने वाले की पुलिस ने पोल खोल कर रख दी है। थाना डिवीजन नं-7 की पुलिस ने एक पोर्टल चलाने वाले स्वंयभू पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पत्रकार बनकर मानहानि करने और पैसे ऐंठने के आरोप में एक स्वंयभू पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को समाज सेविका सुरुचि कक्कड़ ने शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि खुद को पत्रकार बताने वाले संदीप वधवा (पोर्टल पोल खोल) ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरुचि कक्कड़ ने शिकायत में लिखा है कि वधवा ने पैसे देने से इनकार करने पर उसे अखबार में बदनाम करने की धमकी दी थी। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि वधवा ने दो महीने में उनसे 50,000 रुपये की उगाही की और उनकी सहमति के बिना उनकी तस्वीरें भी साझा की। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर नंबर 34 दिनांक 23-03-2024 आईपीसी की धारा 384,500, 506 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 जालंधर में दर्ज की गई। इसके बाद उन्होंने बताया कि संदीप वधवा पुत्र श्री राम चंद निवासी मकान नंबर 385 बैंक एन्क्लेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वधवा के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें उस पर पैसों का भुगतान न करने की स्थिति में शिकायतकर्ता को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप मामले में आईपीसी की धारा 386/387 भी जोड़ी गई है।
गौरतलब है कि आरोपी ने पोल खोल नाम से एक वेब पोर्टल चलाया हुआ है,साथ ही पंजाबी प्रेस क्लब के नाम से एक संस्था खोली हुई है। जहां पर उसने कितने ही स्वंयभू पत्रकारों को सदस्य बनाया हुआ है। आरोपी वहां पर पत्रकारवार्ता करवाने की जिम्मेदारी भी लेता है। आरोपी ने अपनी संस्था के ID कार्ड के इलावा वाहनों पर लगाने के लिए स्टिकर तक छपाये हुए है। इन्हीं चीजों के कारण आरोपी लोगों में अपनी पैठ बनाये हुए है। अगर पुलिस गहराई से पूछताछ करेगी तो कई और मामले भी सामने आ सकते है।