जालंधर : व्यापारी के बेटे पर करीब 6 युवकों ने किया हमला

जालंधर के सबसे पॉश एरिया मॉडल टाउन में सोमवार देर शाम न्यू फिटनेस जिम के बाहर शहर के बड़े व्यापारी विकास चोपड़ा के बेटे पर करीब छह युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। हमलावर यही नहीं रुके, वह कारोबारी के बेटे को गाड़ी में अगवा कर ले गए और शक्ति नगर के पास फेंक दिया। घटना के बाद इसकी सूचना मॉडल टाउन पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस में बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में दूसरे पक्ष ने एक और वीडियो पेश किया है जो दिन का है। जिसमें स्कूल छात्र दक्ष खन्ना अपने दोस्तों के साथ मिनिस्ट्री ऑफ ड्रीम्स रेस्टोरेंट पहुंचा था। जहां व्यापारी विकास चोपड़ा के भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। व्यापारी के भतीजे ने मारपीट के बाद वीडियो भी बनाया था। वहीं सूत्रों से पता चला है कि विकास चोपड़ा का बेटा और भतीजा दोनों अक्सर साथ में रहते थे। जब भतीजा नहीं मिला तो हमलावरों ने व्यापारी के बेटे से मारपीट की और कजिन भाई का पता पूछने के लिए उसे गाड़ी में डालकर ले गए। दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान हो गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना माडल टाउन के प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रहे हैं जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।