घर में घुस पिस्तोल की नोक पर 2 महिलाओं से 4 लाख रुपए के गहने लुटे

गुरदासपुर : मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने जट्टां वाली बम्बी मोहल्ले में एक रिटायर पुलिस अधिकारी के घर में दाखिल होकर पिस्तोल की नोक पर 2 महिलाओं से लगभग 4 लाख रुपए के गहने लूट लिए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए रिटायर पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह निवासी मोहल्ला जट्टां वाली बम्बी ने बताया कि वह दोपहर को अपनी पत्नी दलबीर कौर के साथ घर में बैठा था। इस दौरान उनकी पड़ोसी रीटा कुमारी भी उनके घर पर आई हुई थी। इस बीच 2 केशधारी नौजवान घर में जबरदस्ती घुस आए, जिनके हाथ में पिस्तौल थी। जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आते ही पिस्तोल की नोक पर पहले दलबीर कौर के हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां,कानो की बालिया तथा मोबाइल फोन छीन लिया। उसके बाद आरोपियों ने हमारी पढ़ोसन के हाथों में पहनी चूड़ियां, बालियां तथा मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद घर में बाहर खड़े मोटरसाइकिल पर भागने में सफल हो गए।
दोनो आरोपियों के भागने की घटना आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड तो हो गई, परंतु उनकी पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे तथा उन्होने जांच शुरू कर दी है। सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कहा कि आरोपियों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा।