नशे में धुत ASI ने PCR के 2 कर्मियों को कार से मारी टक्कर, एक की मौत

लुधियाना में शनिवार रात दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई है। हादसे में पंजाब पुलिस के एक मुलाजिम की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मुलाजिम गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल सलेम टाबरी इलाके में रात के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) यूनिट के दो मुलाजिमों सड़क किनारे आइसक्रीम की दुकान के बाहर खड़े होकर आइसक्रीम खा रहे थे। तभी सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आरोपी कार चालक भी पंजाब पुलिस में अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) है। घटना के बाद आरोपी एएसआई बलविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी एएसआई बलविंदर सिंह नशे में धुत था। उसकी गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। नशे में होने की वजह से वह गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा और सड़क किनारे आइसक्रीम खा रहे पीसीआर यूनिट के दोनों मुलाजिमों को अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी। वह उन्हें कार से करीब 15 मीटर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे कर्मचारी का पांव फ्रेक्चर हुआ है।