जालंधर: इंपीरियल मैडीकल हॉल में हथियारों के बल पर 45000 रुपए लूटे
जालंधर: कंपनी बाग चौक के निकट स्थित इंपीरियल मैडीकल हॉल में शनिवार दोपहर घुसकर बाइक सवार दो लुटेरों ने हथियारों के बल पर 45000 रुपए लूट लिए। पुलिस को दिए बयान में इंपीरियल मैडीकल हॉल के मालिक जीवेश ने बताया कि वह दोपहर को कैश काऊंटर पर बैठा था, जबकि मुलाजिम तथा कुछ ग्राहक दुकान में मौजूद थे। इतने में बाइक सवार 2 युवक जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से ढके थे दुकान के बाहर रुके। एक लुटेरा दुकान के बाहर कृपाण लेकर खड़ा था जबकि दूसर दुकान के अंदर घुसते ही बोला ‘मेरे कोल पिस्टल है जो कुछ है कड्ड दे मैनूं गोली चलान ते मजबूर न करीं और हथियार से काऊंटर का शीशा तोड़ 45000 रुपए लूट लिए। वारदात के बाद दोनों लुटेरे बाइक पर मिलाप चौक की तरफ फरार हो गए।
दुकानदार ने बताया कि उन्होंने भागते हुए लुटेरों के मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर थाना-4 के एसएचओ हरवेद सिंह पहुंचे और जांच में जुट गए। दुकानदार के अनुसार दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी खराब था, जिस कारण घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले तो पाया कि आरोपी कुर्ता पहने हुए थे। इस संबंध में थाना चार के प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरदेव सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है वारदात के पीछे किसी भेदी का हाथ है। पुलिस को यह भी संदेह है कि वारदात से से पहले रेकी व पूरा होमवर्क किया था। उन्होंने कहा कि लुटेरों का बाइक नंबर पुलिस को मिला है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की पकड़ लिए जाएंगे।