👉🏻 SINGH MOBILE नामक दुकान में हुई चोरी, सामान,कैश और दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर ले गए चोर
👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 03 अगस्त 2024-(भल्ला)-थाना डिवीजन नंबर तीन के अंतर्गत पड़ते लवकुश चौक में स्थित सिंह मोबाइल नामक मोबाइल एसेसरीज की दुकान में चोरों ने शुक्रवार सुबह 04:12 पर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए दुकान मालिक हरजिंदर सिंह नानू ने बताया कि वह रोजाना की तरह वीरवार रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। तभी शुक्रवार सुबह 4:40 पर उन्हें इलाके के सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया कि आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और चोरी हो चुकी है। सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला की चोर दुकान से ₹9,000 का कैश, मोबाइल एसेसरी और दुकान में लगे हुए सीसीटीवी और डीवीआर चोरी कर ले गए हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में दुकान में हुई चोरी के बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान के साथ स्थित यूको बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला कि स्विफ्ट कार में चार लोग आते हैं और 4:12 पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक नानू के अनुसार चोर उसे समय भाग खड़े हुए जब उन्हें पता चला कि सामने की तरफ से इलाके का सिक्योरिटी गार्ड आ रहा है। अगर सिक्योरिटी गार्ड न आता तो दुकान में पड़े हुए नए मोबाइल भी चोर उठा कर ले जाते।