👉🏻 शिव राम कला मंच द्वारा लक्षमण मूर्छा प्रस्तुत
👉🏻 लक्ष्मण मूर्च्छा देख लोगों की आंखें हुई नम, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ़ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
जालंधर, 10 अक्तूबर 2024-(भल्ला)-शिव राम कला मंच (रजि.) श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में जारी रामलीला के आठवें दिन लक्ष्मण मूर्च्छा का दृश्य प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि श्री चंदन भगत व श्री अमित शर्मा रेजिडेंट एडिटर दैनिक जागरण ने जोत प्रज्वलित व रिबन काट कर नाइट का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में श्री चंदन भगत ने उपस्थित भग्तजनों को प्रभु श्री राम जी के बताए मार्ग पर चलने को कहा। श्री अमित शर्मा ने कहा की रामायण ही हमें मुख्यधारा में लाने का महाग्रंथ है। रामायण हमें भाई से भाई का प्यार, माता पिता की आज्ञा का पालन, मित्रता कैसे निभाई जाए सिखाती है। राम ( कार्तिक), सुग्रीव ( सचित) द्वारा अंगद ( गुरदास बोलिना) को रावण ( जगदीश बिट्टा) के पास दूत बना के भेजा जाता है तांकि रावण को समझाया जा सके। अंगद रावण के दरबार में जाता है व रावण को बहुत समझाता है। इसी दौरान अंगद अपना पाव जमीं पर जमा लेता है और कहता है की रावण तेरे शूरवीरों में जो मेरा पाव उठा लेगा तुम्हारी जीत हमारी हार। रावण का कोई भी शूरवीर मेघनाथ सहित कोई भी अंगद का पाव नही उठा पाया। रावण व अंगद संवाद देखने लायक था।इस के बाद अंगद युद्ध का ऐलान करके वापस राम छावनी में आ जाता है। इस के बाद मेघनाद ( धीरज सहगल) व लक्ष्मण (अमनदीप हैरी ) में भीषण युद्ध होता है मेघनाथ शक्ति द्वारा लक्ष्मण को मूर्च्छित कर दिया जाता है।लक्ष्मण ( अमनदीप हैरी) के मूर्छित होते ही जब प्रभु श्री राम को पता चलता है तो वो भावुक हो उठते है और बहुत दुखी होते हैं। वैद ( निर्दोश कुमार) जी द्वारा हनुमान (शिवम कालिया ) को संजीवनी बूटी लाने को कहते है। संजीवनी बूटी लाकर लक्षमण जी की मूर्च्छा खत्म होती है।
देर रात तक दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में जारी लक्षमण मूर्छा को देखने के लिए प्रभुभगत ग्राउंड में जमे रहे। प्रभु श्री राम का विलाप दृश्य ह्रदय को झंझोड़ देने वाला था। प्रधान रजनीश कुमार व डायरेक्टर निर्दोष कुमार की देखरेख में लक्ष्मण मूर्च्छा का दिल को छू लेने वाला दृश्य सभी के ह्रदय को छू गया हर आंख नम थी। तड़कसर 2 बजे मूर्छा खत्म होने पर आरती के साथ नाइट की समाप्ति हुई तब तक प्रभु भगत ग्राउंड में राम नाम जपते रहे। इस शुभ अवसर पर शहीद ऊधम सिंह यूथ क्लब के सदस्यों कुलविंद्र सिंह हीरा, राजा धामी, स्नूपी व ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी मॉडल हाउस के सदस्यों विनय शर्मा, विक्रम शर्मा, हरिंदर शर्मा का सामाजिक कार्यों हेतु विशेष सन्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर चेयरमैन हरजीवन गोगना, वाइस चेयरमैन कृष्ण लाल, प्रधान रजनीश कुमार, डायरेक्टर निर्दोष कुमार, सीनियर उपाध्यक्ष सतनाम अरोड़ा, महासचिव कुलविंद्र सिंह हीरा, सहायक डायरेक्टर अमनदीप हैरी, उपाध्यक्ष धीरज सहगल, मंच संचालक प्रियव्रत शास्त्री, विशाल भल्ला, प्रोमट डायरेक्टर कार्तिक, अशोक जोंद्रा, संयुक्त सचिव शिवम कालिया, जगदीष बिट्टा, परदीप बी टी, सचित शर्मा, मिकुल शर्मा, दीप अरोड़ा, युवराज, पोडियम, हनी, वतन, यशिका कविश,मनी सोनी, हिमांशु, शुभम, ओनिक, प्रेम, हाज़िर थे।