👉🏻 कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफे में दी मर्सिडीज़-बेंज और बाइक
👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻
दिल्ली, 13 अक्तूबर 2024-(एच.ई)-दिवाली का त्योहार आते ही हर कर्मचारी के मन में आता है कि उनके मालिक या कंपनी उन्हें अच्छा सा बोनस या कोई गिफ्ट दे। मगर चेन्नई की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसे गिफ्ट दिए जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी, टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए 28 कारें और 29 बाइक गिफ्ट किये हैं। कंपनी का मानना है कि यह कदम कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह उपहार कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना के तौर पर दिया गया है। कर्मचारियों को हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी कई नई कारें भेंट की गईं। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने कहा, हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं और उनकी सफलता में उनके अथक प्रयासों के लिए हम उनकी प्रशंसा करना चाहते थे। कंपनी ने कर्मचारियों के योगदान को उनके प्रदर्शन और सेवा के वर्षों के आधार पर मापा है। अगर किसी सहकर्मी की शादी हो रही है तो कंपनी उसे विवाह सहायता के रूप में 1 लाख रुपये देती है। कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और अत्यधिक कुशल हैं। कंपनी हर वर्ष अपने कर्मचारियों को बढ़िया गिफ़्ट देती है ताकि वह अपने काम के प्रति और भी लगन से मेहनत करें।