*👉🏻 स्कूली छात्रा की पिटाई करने वाले दो युवक काबू*
जालंधर-(प्रदीप भल्ला)- थाना लांबड़ा की पुलिस ने स्कूली छात्रा से मारपीट करने के आरोप में दो युवकों को काबू किया है। जानकारी देते हुए थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि गांव निझरा में स्थित सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने शिकायत दी थी कि उनके स्कूल में बाइक सवार दो युवक जबरदस्ती आ गए और स्कूल में पढ़ती लड़की और पीटी मास्टर सुखदेव सिंह के साथ बदतमीजी करने के बाद मारपीट करने लगे। उक्त दोनों युवकों को पुलिस पार्टी ने काबू कर पूछताछ की तो पता चला कि उनमें से एक युवक स्कूली छात्रा से पहली नज़र में ही प्यार कर बैठा था। इसी चक्कर में वह स्कूल में जा घुसे और छात्रा के साथ मारपीट करने लगे थे। आरोपियों के पास जो बाइक था उसके कागजात की जांच करने पर वह भी जाली पाये गए। इसलिए उक्त आरोपियों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी जो की मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है व नरेंद्र सिंह उर्फ निंदी जो कि वाटर फिल्टर ठीक करने का काम करता है के रूप में हुई है।