बीजेपी नेता से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
अपराधी पर पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ के दौरान संजय का साथी भागने में कामयाब रहा, हालांकि पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार रात (19 फरवरी, 2018) पुलिस ने मुठभेड़ में एक अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसने एक भाजपा नेता से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। मारे गए शख्स की पहचान संजय (25) के रूप में की गई है। वह मूल रूप से हरियाणा का निवासी था। बताया जाता है कि अपराधी मुकीम काला गिरोह का शार्प शूटर था। यूपी पुलिस ने संजय को पकड़ने के लिए कॉल डिटेल के आधार पर सर्विलांस का जाल का बिछाया और लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में संजय को गोली लगी और वह मारा गया। उस पर पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान संजय का साथी भागने में कामयाब रहा। हालांकि, पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं।
बता दें कि इन दिनों अपराधियों के मन में एनकाउंटर का डर इस कदर बैठ गया है कि अब वे खुद पुलिस के आगे सरेंडर कर रहे हैं। पिछले दिनों हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाने में भी कुछ ऐसा ही हुआ। सेंट्रो कार लूटने और एक शख्स को गोली मारने के 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी ने एनकाउंटर के डर से बाबूगढ़ थाने में सरेंडर कर दिया। ईटीवी भारत यूपी नाम के फेसबुक पेज पर आरोपी और पुलिस का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आरोपी अपना गुनाह कबूलते हुए पुलिस के भय की बात बता रहा है। आरोपी बताता है कि उसका नाम अंकित कुमार है। आरोपी वीडियो में कहता हुआ दिख रहा है कि काफी समय से पुलिस उसके घर पर दबिश दे रही थी। एनकाउंटर को देखते हुए रिश्तेदारों ने उसे सरेंडर करने की सलाह दी। आरोपी कहता है कि पुलिस के भय से सरेंडर कर दिया। आरोपी यह भी बताता है कि 15 हजार रुपए का इनाम उस पर रखा गया है।
वीडियो में आरोपी अपना गुनाह कबूलते हुए बताता है कि उसने सेंट्रो गाड़ी से लूट की थी और कार वाले को गोली मारी थी। पुलिस ने बताया कि 22 तारीख को बाबूगढ़ क्षेत्र में सेंट्रो गाड़ी से लूट हुई थी, जिसमें एक अभियुक्त को जेल भेजा गया था, दूसरे अभियुक्त के ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। दूसरा अभियुक्त फरार चल रहा था। पुलिस उसकी खोज में थी। लेकिन उसने 8 फरवरी को पुलिस के डर से अपने असलहे के साथ सरेंडर कर दिया।