*👉🏻 भीख मांग रहे बच्चों को चाइल्ड राइट्स कमीशन ने किया काबू*
जालंधर-(प्रदीप भल्ला )- भीख मांग रहे बच्चों को चाइल्ड राइट कमीशन जालंधर की टीम ने किया काबू।
जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा के आदेशों पर सब इंस्पेक्टर लखवंत कौर व चाइल्ड राइट कमीशन के सदस्य साजन व लवदीप ने चौराहों में भीख मांग रहे बच्चों को काबू किया है। जानकारी देते हुए चाइल्ड राइट कमीशन के सदस्यों ने बताया कि जिलाधीश वीरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में 2 सप्ताह तक जागरूकता मुहिम चलाई गई थी। इसके बावजूद आज फिर से चौराहों में बच्चे भीख मांग रहे थे जिन्हें काबू कर लिया गया है और एनजीओ के हवाले कर दिया गया है। एनजीओ इन बच्चों को पढ़ायेगा। चाइल्ड राइट्स कमीशन के सदस्यों ने बताया कि वह हर चौराहों में जागरूकता के लिए जोर लगाएगा ताकि कोई बच्चा भीख ना मांगे। सदस्यों ने लोगों से भी अपील की है कि वह किसी को भी भीख ना दें।