*👉🏻 आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर आए विद्यार्थी* *👉🏻 आसिफा की मौत के जिम्मेदार दरिंदों को भी मिले मौत की सज़ा*
जालंधर,20 अप्रैल-(प्रदीप भल्ला)- पूरे देश में आसिफा और उस जैसी बच्चियों को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जालंधर में आज आसिफा और उस जैसी बच्चियों की मौत के जिम्मेदार दरिंदों को सजा दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरे विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश की। डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर बलात्कार पीड़ित मासूम बच्चियों की मौत के जिम्मेदार दरिंदों के लिए सजा-ए-मौत मांगी। विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे दुष्कर्म करने वाले लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि वह कभी बच्चियों,युवतियों या महिलाओं से बलात्कार करने के बारे में सोच भी ना सकें। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सनाया, सिम्मी, मुस्कान, अंजू, वरिंदर कुमार, ऐश्वर्या, गुरप्रीत, सनम बत्रा व अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।