बिटकॉइन का झांसा देकर पंजाब के कारोबारी सहित 2500 निवेशकों से ठगे 100 करोड़
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 2500 लोगों को चूना लगाने वाले एक गिरोह के दो प्रमुख बदमशों को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह अब तक 100 करोड़ की ठगी कर चुका है।अरेस्ट किए गए आरोपियों में से एक कमल सिंह, डीयू से ग्रैजुएट है और दूसरा विजय कुमार पेशे से इंजिनियर है। इनके साथियों को पकड़ने के लिए दिल्ली और यूपी में दबिश की जा रही है, जिनमें से एक का कोड नेम अलघ है। पुलिस ने इस गिरोह के भीकाजी कामा प्लेस स्थित दफ्तर पर छापे मारकर कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन शातिर बदमाशों ने ‘bits2btc.com’ नाम की वेबसाइट तैयार की और HBX और Mcap नाम की क्रिप्टो करंसी लाए। इसके अलावा ये लोग एक और वेबसाइट gainbitcoin.com के जरिए भी क्रिप्टोकरंसी का धंधा करते थे।
यह गैंग निवेशकों को बंपर रिटर्न और हर महीने डबल कमाई का लालच देता था। फाइव-स्टार होटलों में बैठकों और प्रजेंटेशन्स के जरिए यह बताया जाताया था कि कैसे निवेशक मोटा मुनाफा कमा सकता है। शुरुआत में पॉन्जी स्कीम या मल्टि-लेवल मार्केटिंग के जरिए निवेशक बटोरे गए।
बड़ी संख्या में लोगों को ठगने के बाद, इस गैंग ने कहा कि उनका बिटकॉइन हैक हो गया है और उसे वापस पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बाद में अरेस्ट होने के डर से यह गिरोह अंडरग्राउंड हो गया।
जब पंजाब का एक कारोबारी पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो इस मामले में जांच शुरू की गई। इसके बाद अन्य निवेशक भी पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे।