*👉🏻 सुरक्षा मांगने अदालत पहुंचे इंस्पेक्टर बाजवा हुए अरेस्ट*
जालंधर,11 मई-(प्रदीप भल्ला)- पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहने वाले इंस्पेक्टर बाजवा अपनी सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए जालंधर की अदालत में पहुंचे थे। जहां पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इंस्पेक्टर बाजवा अदालत में भेष बदलकर पहुंचे थे और अपनी पिस्तौल अदालत कंपलेक्स में ही लेकर चले गए। जब इस बात का पता थाना बारादरी के प्रभारी बलवीर सिंह को चला तो उन्होंने इंस्पेक्टर बाजवा को गिरफ्तार कर लिया। इस बात की पुष्टि करने के लिए जब थाना बारादरी के प्रभारी बलवीर सिंह और एसीपी सतिंदर चड्ढा को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।