*👉🏻 बेहोशी का बिस्कुट खिला हज़ारों की नकदी चुराई*
जालंधर,20 अगस्त-(प्रदीप भल्ला)-रेलवे स्टेशन पर लोगों को बेहोशी के बिस्कुट या अन्य सामान खिलाकर रुपए चुराने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। सिविल अस्पताल में दाखिल बद्री पुत्र विनय दास निवासी तलहण ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी उनके पास एक व्यक्ति आया और बातें करने लगा। बातों बातों में ही उसने बिस्कुट खाने के लिए दिया। जिसे खाने के बाद कुछ ही पलों में वह बेसुध हो गया। जब होश आया तो देखा कि उसके पास जो ₹5000 की नगदी थी वह चोरी हो चुकी थी। बेसुध हालत में होने के कारण 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी और शिकायत जीआरपी थाने को दे दी गई है।