*👉🏻 जालंधर के मशहूर कॉलेज की प्रोफेसर पहली मंजिल से गिरने के कारण गम्भीर जख्मी, निजी अस्पताल में दाखिल*
जालंधर,27 अगस्त-(नोनू शर्मा)- वर्कशॉप चौक नजदीक स्थित शहर के एक मशहूर कॉलेज की प्रोफेसर रवनीत कौर कॉलेज की पहली मंजिल से गिरने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। कॉलेज की प्रिंसिपल अजय सरीन ने बताया कि रवनीत कौर ने 2 जुलाई को ही ज्वाइन किया था और वह फिजिक्स डिपार्टमेंट में पढ़ा रही थी। आज सुबह वह अपनी क्लास ले रही थी कि 8:15 बजे के करीब वह कॉलेज की पहली मंजिल से गिर गई। घायल हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्रिंसिपल मैडम ने बताया कि हो सकता है रवनीत को चक्कर आया हो। जिस कारण वह पहली मंज़िल से नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना दो कि पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे हैं जिस कारण वह बयान देने की हालत में नहीं है। रवनीत कौर के होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि वह पहली मंजिल से नीचे कैसे गिर गई।